17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरजाघर विश्वास, आस्था व एकता का प्रतीक : विधायक

करजीटांड़ में नवनिर्मित गिरजाघर का हुआ पवित्र संस्कार

सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के करजीटांड़ मंडली में नवनिर्मित गिरजाघर का पवित्र संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. ख्रीस्त सालोम नामक गिरजाघर का पवित्र संस्कार सेंट्रल डायोसिस के बिशप निस्तार कुजूर की अगुवाई में संपन्न हुआ. बिशप की अगुवाई में मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया. इसके बाद पवित्र जल का गिरजाघर में छिड़काव किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप का सहयोग पादरी जस्टिन एक्का, पादरी पीटर खाखा,पादरी चंबीतास, बिलोकन एक्का,पादरी एडवर्ड लकड़ा, पादरी सोनी एक्का, पादरी जकरियस मिंज ने किया. बिशप ने गिरजा घर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी शामिल हुए. विधायक ने नये गिरजाघर के पवित्र संस्कार कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गिरजाघर विश्वास, आस्था व एकता का प्रतीक है, जो ईश्वर व इंसान को जोड़ता है. कहा कि कोई भी निर्माण कार्य आसान नहीं होता. उसके लिए योजना, परिश्रम, आपसी तालमेल व समझदारी की जरूरत होती है. प्रभु का मंदिर सबके लिए खुला रहना चाहिए. विधायक ने कलीसिया व मंडली को संगठित रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि नये गिरजाघर को यहां के लोगों को सजाने व संवारने के लिए प्रयास करना होगा. इससे पूर्व धर्मविधि की शुरुआत ग्रामीण महिलाओं के प्रवेश नृत्य से की गयी. इसके बाद गिरजाघर के प्रांगण में एकत्र होकर आशीष प्रार्थना की गयी. मौके पर कांडीदात अनमोल बेक, कांडीदत शांतिएल टोप्पो, सचिव सेंट्रल डायोसिस इलम बेक, प्रवीण कुजूर, प्रचारक नॉवेल बड़ा, प्रचारक अनूप लकड़ा, प्रचारक नसरी खाखा, प्रमुख रजत लकड़ा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, पंचायत अध्यक्ष नीलेश एक्का, निखिल बड़ा, बिरंजन बड़ा, अरुण तिर्की, प्रमोद खरिया, प्रवीण कुजूर, बिहारी लाल, शीतल लकड़ा, अनिल किंडो आदि उपस्थित थे. परमेश्वर सभी पर अपनी कृपा बरसायें : बिशप निस्तार कुजूर बिशप निस्तार कुजूर ने कहा कि यीशु मसीह ने सबको यह संदेश दिया है कि दुश्मन को प्यार करो. जुल्म करने वालों के लिए भी अच्छा करने की प्रार्थना करो. नि:स्वार्थ भावना से किसी की भी सेवा करने पर मन को शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि परमपिता परमेश्वर सभी लोगों पर अपनी कृपा बरसायें. उन्होंने गिरजाघर की पवित्रता को बनाये रखने व यीशु मसीह के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें