13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की वार्षिक आमसभा 18 से

करौंदाबेड़ा पल्ली में आयोजित आमसभा में शामिल होंगी हजारों महिलाएं

गुमला. गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 29वीं वार्षिक आमसभा 18 व 19 मई को पालकोट प्रखंड स्थित करौंदाबेड़ा पल्ली में होगी. यह जानकारी संघ की सभानेत्री फ्लोरा मिंज व सचिव जयंती तिर्की ने दी. उन्होंने बताया कि वार्षिक आमसभा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. दो दिनी आमसभा में हजारों महिलाएं शामिल होंगी. 18 मई को कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1.30 बजे होने के बाद दो बजे कमेटी की बैठक के बाद तीन बजे से होगी. इसमें गुमला धर्मप्रांत के सभी भिखारिएट की नेत्रियों द्वारा भिखारिएट के झंडा के साथ मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का समेत अन्य अतिथियों को स्टेज तक लाया जायेगा, जहां बिशप लीनुस पिंगल एक्का संत पापा का झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान सामूहिक रूप से संत पापा का गीत गाया जायेगा. इस बीच उर्सुलाइन कॉन्वेंट गुमला की सुपीरियर सिस्टर राशि किंडो बाइबल पाठ व प्रार्थना की जायेगी. इसके बाद सभानेत्री फ्लोरा मिंज द्वारा स्वागत भाषण के बाद गुमला धर्मप्रांत के सभी आठ भिखारिएट मांझाटोली, चैनपुर, नवाडीह, बनारी, करौंदाबेड़ा, ममरला, कोनबीर नवाटोली व गुमला द्वारा भिखारिएट रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी. रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद वक्ता उर्सुलाइन कॉन्वेंट रांची की सुपीरियर सह काउंसलर सिस्टर दोरोथियों कुल्लू द्वारा कलीसिया में महिलाएं, अतीत की ताकत व भविष्य की आशा विषय पर अपना वक्तव्य देंगी. दिव्या सरिता मिंज द्वारा परिचय देने के बाद मुख्य अतिथि बिशप लीनुस पिंगल एक्का विश्वासियों को संदेश देंगे. इसके बाद मोमबती व भिखारिएट झंडे के साथ स्थानीय माताओं की अगुवाई में शाम 6.30 बजे माता मारिया की शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा के बाद मनोरंजन कार्यक्रम होगा, जिसमें धार्मिक नाच, आधुनिक नाच, सामाजिक झांकी, धार्मिक झांकी (नया व्यवस्थान), सामाजिक, नागपुरी नाच, आदिवासी नाच जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेंगी. 19 मई को प्रात: पांच बजे समारोही ख्रीस्तीयाग बलिदान किया जायेगा, जिसमें गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का समारोही ख्रीस्तीयाग करायेंगे. इसके बाद सभानेत्री फ्लोरा मिंज व सचिव जयंती तिर्की द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें