आज से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कई जगहों पर चलायेंगे सर्च अभियान
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर जगुआर और कोबरा बटालियन होंगे तैनात
हजारीबाग.
हजारीबाग संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. जिले के सभी बूथों को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कई जोन बनाये गये हैं. हजारीबाग जिले के अधीनस्थ सभी बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती की जायेगी. साथ ही संवेदनशील, अति संवेदनशील, उग्रवाद प्रभावित बूथों पर जगुआर, कोबरा और सीएपीएफ बलों की तैनाती होगी. सीएपीएफ बलों में सीआरपीएफ, आइआरबी, सैप और अन्य अर्द्ध सैनिक बल शामिल हैं. जिला पुलिस प्रशासन आवश्यकतानुसार 12 हजार से अधिक अर्द्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल, एसटीएफ, जगुआर, गृहरक्षकों, कोबरा फोर्स को विभिन्न बूथों पर लगाएगा. इसके साथ ही हजारीबाग जिले में स्थित उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र विष्णुगढ़, चुरचू, केरेडारी, आंगो, कटकमसांडी, चौपारण, बड़कागांव में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को उतार दिया गया है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हजारीबाग में उग्रवाद नहीं है. पूर्व की घटनाओं को देखते हुए उग्रवाद प्रभावित इलाकों मेें ऑपरेशन फोर्स को उतार दिया गया है. 16 मई से सीएपीएफ अभियान चलाना शुरू कर देंगे. इन इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों पर जगुआर और कोबरा बटालियन को तैनात किये जायेंगे.अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनी करेगी मदद
जिले में भयमुक्त वातावरण के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. कड़ी व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा रही है. हजारीबाग लोकसभा चुनाव में जिले के अंतर्गत मतदान केंद्रों में 50 से अधिक अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेंगे. चार हजार से अधिक सीएपीएफ बल, 1500 से अधिक जगुआर, जैप और एसटीएफ बल, चार से पांच हजार जिला पुलिस बल, लगभग तीन हजार गृहरक्षकों को लगाया जा रहा है.जोनल और सेक्टर बना कर होगी पेट्रोलिंग
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के दिन जोनल और सेक्टर बनाकर पेट्रोलिंग होगी. क्यूआरटी टीम बनाकर विभिन्न मतदान केंद्रों में पुलिस पेट्रोलिंग होगी. इसकी मॉनेटरिंग एसडीपीओ और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे. साथ में संबंधित थाना प्रभारी होंगे. सभी जोन और सेक्टर में सुबह से लेकर शाम तक पुलिस पेट्रोलिंग करेंगी. साथ ही लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी को छोड़ा नहीं जायेगा. जिले के सभी पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.एसपी ने जारी किया अपना मोबाइल नंबर
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि कोई भी मतदाता किसी के डराने-धमकाने में नहीं आयें बल्कि निडर होकर अपना मतदान करें. खुद की सरकार बनाने में अपनी भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि किसी तरह की सूचना या शिकायत के लिए मेरे मोबाइल पर तुरंत मैसेज कर सकते हैं. साथ ही जरूरी पड़ने पर फोन भी कर सकते हैं. किसी तरह की शिकायत करने वाले का नाम उजागर नहीं किया जायेगा. मेरा मोबाइल नंबर 9431706297 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है