धनेश्वर प्रसाद, कुजू
चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह फीका : प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. कुजू व आसपास के क्षेत्र में चुनाव को लेकर आम लोगों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. चाय की दुकानों से लेकर चौक- चौराहों तक और गांव- गलियों में लोग अपने-अपने कार्यों में व्यस्त हैं. चुनावी चर्चा को लेकर आम लोगों के बीच सन्नाटा है. पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर जहां महीनों पहले लोगों के बीच प्रत्याशियों की जीत- हार को लेकर चर्चा का बाजार जोर पकड़े रहता था. पल-पल में चुनावी समीकरण बनते- बिगड़ते देखे जाते थे. चार दिन के बाद चुनाव होना है, लेकिन मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी है. क्षेत्र में चुनाव प्रचार से जुड़े कहीं भी बैनर, पोस्टर और झंडा देखने को नहीं मिल रहे हैं.
भोजपुरी और नागपुरी गीतों से हो रहा है चुनाव प्रचार : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. कहीं बाइक रैली निकाली जा रही है, तो कहीं डोर -टू -डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है. चुनाव प्रचार के वाहनों पर लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार जारी है. चुनाव प्रचार में नागपुरी और भोजपुरी गीतों पर आधारित तर्ज पर वोट देने को कहा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर रामगढ़ जिले से जुड़े कई लोग रोजगार, शिक्षा या अन्य कारणों से दूसरे राज्य और विदेशों में ज्यादा बसे हैं. क्षेत्र से पलायन कर चुके लोग भले ही अपनी मजबूरी से मतदान में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, परंतु उनकी दिलचस्पी लोकसभा चुनाव को लेकर है. सूरत में काम कर रहे कृष्ण कुमार बताते हैं कि वह अपने गांव कुजू आयेंगे और अपना मतदान जरूर करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है