21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क तोड़ कर गिट्टी छोड़ दिये जाने से आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी

मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र एवं समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड वासियों को जोड़ने वाली मंसूरचक समसा-बछवाड़ा मुख्य पथ की दुर्दशा बहुत ही खराब हो चुकी है.

मंसूरचक. मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र एवं समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड वासियों को जोड़ने वाली मंसूरचक समसा-बछवाड़ा मुख्य पथ की दुर्दशा बहुत ही खराब हो चुकी है. उक्त सड़क मंसूरचक प्रखंड एवं समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड वासियों के लिए महत्वपूर्ण है फिर भी इस सड़क की ओर किसी का ध्यान नही है. सड़क टूट कर कई वर्ष पूर्व सड़क में खाई बन चुका है. इस गंभीर समस्या का निदान हेतु सांसद कोष से एक वर्ष पूर्व पास हो चुका हैं इतना ही नही बल्कि टेंडर होकर सड़क पर जेसीबी मशीन लगा कर तोड़ा गया तो लोगों के बीच कुछ आशा की किरण जगी थी.लेकिन ठीक उसके विपरीत सड़क तोड़कर उसी तरह चुनाव अचार संहिता लगने से पूर्व ही काम को यथावत छोड़ दिया गया. नतीजतन पूर्व में सड़क पर बनी खाई था ही जब सड़क तोड़कर गिट्टी उखाड़ा गया तो और ही सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बावजूद अब तक किसी ने इसकी सुधि नहीं लिया. उक्त सड़क मंसूरचक-बछवाड़ा प्रखंड वासियों के लिए लाइफ -लाइन का काम करता है. इस सड़क होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन व साइकिल, मोटरसाइकिल सवार होकर, पैदल चल कर बछवाड़ा रेलवे स्टेशन, एन एच 28, बहरामपुर, मरांची ,रानी सहित दर्जनों गांवो का यात्रा कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंंचते है. जिन्हे खाई मे बनी सड़क के कारण परेशानी का सामना करना पर रहा है एवं दुर्घटना का भय उनके बीच बना रहता है. इस सड़क को बनने से किसान, व्यवसायी वर्ग सहित स्कूली बच्चों के लिए फायदा होगा. क्योंकि इस सड़क होकर ही स्कूली बच्चे स्कूल, कॉलेज जाते है जो प्रति दिन सड़क मे बनी बड़ी बड़ी खाई गिट्टी पत्थर पर गिरकर दुर्घटना का शिकार होते ही रहते हैं. उक्त सड़क के संबंध मे स्थानीय लोग विजय कुमार रायरा, समाजसेवी गणेश शंकर दत ईश्वर, कासीम उद्दीन, मो सद्दाम सहित अन्य ने बताया की स्थानीय लोगों के पहल पर जब सांसद निधि से पास होकर टेंडर हो गया सड़क पर काम शुरू हो गयी तो फिर किस कारण से सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है.जो समझ से पड़े लग रहा हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए सड़क निर्माण कार्य करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें