आरा. सदर प्रखंड प्रमुख जयकुमारी देवी के पुत्र अखिलेश कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रखंड प्रमुख के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ केस किया गया है. तीनों थाना क्षेत्र के ही अलग-अलग गांवों के रहनेवाले हैं. उनमें एक पूर्व पंचायत प्रतिनिधि का पुत्र भी बताया जा रहा है. कहा गया है कि आरोपितों द्वारा अखिलेश कुमार पर अक्सर अपनी मां से उनके मनपसंद का काम कराने का दबाव दिया जा रहा था. नहीं करने पर हत्या करने की धमकी भी दी जा रही थी. प्रखंड प्रमुख की ओर से अपने बेटे अखिलेश कुमार के मोबाइल में आरोप से संबंधित वीडीओ होने का भी दावा किया गया है. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी है. पुलिस की ओर से पूर्व की आपसी दुश्मनी सहित अन्य एंगल से जांच कर रही है. वहीं, गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी तेज कर दी गयी है. हत्या में शामिल अपराध कर्मियों की पहचान और धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा तकनीकी सूत्र की भी मदद ली जा रही है. एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम छापेमारी भी कर रही है. हालांकि घटना के 48 घंटे के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. बताते चलें कि प्रमुख जयकुमारी देवी का पुत्र अखिलेश कुमार रोज की तरह सोमवार की सुबह काम के सिलसिले में ब्लॉक ऑफिस आया था. देर रात आरा-बक्सर हाइवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर सारंगपुर चिमनी भट्ठा के समीप उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसे नजदीक से छह गोलियां मारी गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है