आरा. धोबहां थाना क्षेत्र के भदेया गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया. शव के मिलने से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृत युवक दोहा थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव निवासी हरफूल सिंह का 23 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह है. वह इंटर का छात्र था. मृतक के पिता हरफूल सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे घर से कहकर कर निकाला था कि मेरा खाना नहीं बनाना. मैं बर्थडे पार्टी में जा रहा हूं. इसके बाद परिजनों ने सोचा कि वह बर्थडे पार्टी से वापस चला आयेगा और परिजन खाना खाकर सो गये. बुधवार की सुबह गांव के एक युवक द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी कि उसने गांव स्थित चौआर में आम के पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है. सूचना पाकर जब परिजन घटनास्थल पर जाने के लिए घर से निकल रहे थे, तो उन्होंने देखा कि घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित चौआर में उसकी बाइक लगी है और उसका मोबाइल पूरी तरह चकनाचूर है. जब परिजन वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह गले में दुपट्टा बांधकर आम के पेड़ से लटका हुआ है. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. हालांकि युवक ने खुदकुशी क्यों की. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जबकि जानकारी के अनुसार युवक का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था, जिससे उसका झगड़ा हो गया था. उसी गुस्से में आकर उसके द्वारा गले में दुपट्टा बांध आम के पेड़ से लटक कर फांसी लगाने की बात आसपास के लोग चर्चा कर रहे थे. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. मृतक अपने सात भाई व एक बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रीता देवी, छह भाई राहुल, अतुल, विकास, सत्या, राजवीर अनुराग एवं एक बहन रेखा है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां रीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजनों में चीत्कार मच गया. वहीं शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाने के लिए गांव के लोग घर पर पहुंच रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है