27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छकरबंधा जंगल से तीन-तीन किलो के तीन प्रेशर आइइडी बरामद

नक्सलियों का मंसूबा नाकाम. लगातार नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

औरंगाबाद शहर. सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन व मदनपुर थाने की पुलिस की संयुक्त रूप से जारी अभियान के क्रम में एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया. पुलिस बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा यह आइइडी लगाया गया था. लेकिन, पुलिस जवानों ने अभियान के क्रम में इसे बरामद कर लिया. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान मदनपुर के छकरबंधा जंगल में सीआरपीएफ की 205 बटालियन व मदनपुर थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया. इसी क्रम में यह सफलता हाथ लगी है. छकरबंधा जंगल के इलाके में अलग-अलग जगहों पर लगे तीन प्रेशर आइइडी को बरामद किया गया, जिसे जंगल तटीय क्षेत्र में ही सुरक्षा बरतते हुए नष्ट कर दिया गया. बरामद प्रेशर आइइडी काफी शक्तिशाली था, जिसका वजन तीन-तीन किलोग्राम था. डिफ्यूज किये जाने की आवाज से इलाका गूंज उठा. नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-टू की अध्यक्षता में मदनपुर थाने की पुलिस एवं केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के डीसी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाना अंतर्गत छकरबंधा के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास कुछ जगलों को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. जानकारी के मुताबिक, पिछले चार दिनों से नक्सलियों के खिलाफ छकरबंधा के इलाके में सर्च अभियान जारी था और छापेमारी की जा रही थी. पुलिस जवान लगातार जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहा थे. इसी क्रम में बुधवार को पचरूखिया व दोमुहान के समीप से तीन प्रेशर आइइडी बरामद किया गया. तीनों प्रेशर आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 अमित कुमार ने बताया कि इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर लगातार यह सर्च अभियान जारी रहेगा. नक्सली अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें