गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया गांव में सोमवार की देर रात झोंपड़ीनुमा घर में लगी अचानक आग से जहां अफरातफरी मच गई. वहीं घटना में एक महिला गंभीर रूप से झूलस गई. जिसकी पहचान डरैली मठिया निवासी हरेन्द्र यादव की पत्नी गुड्डी देवी (40) वर्ष के रूप में हुई है. वहीं घर में लगी भीषण आग में तीन बकरी और भैंस पूरी तरह जल गई. जिसमें तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगो ने आग पर काबू पाया. ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद घर में रखे सामान, आभूषण, नकदी, अनाज, कपड़ा, कागजात पूरी तरह जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी, बालू, कीचड़, पंपसेट और ट्यूबेल चलाकर कर काबू पाया. परिजन घायल महिला गुड्डी देवी को गंभीर हालत में लेकर मंगलवार को गुठनी के निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं इस अगलगी में पास के झोपड़ी में भी आग लग गई. जिसमें रवींद्र यादव का भी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. उन्होंने इसकी सूचना दरौली सीओ विद्या भूषण भारती और थानाप्रभारी रौशन कुमार को दिया. पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ितों द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है. सीओ विद्या भूषण भारती ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर राजस्व निरीक्षक और कर्मचारी को जांच करने का निर्देश दिया गया हैं. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है