छपरा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारण एस पी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान जारी है. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक के समीप नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में एनएफ रेलवे के पुलिस कर्मियों ने बिशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों की संघन तलाशी ली गयी. आने जाने वाले सभी वाहनों को पुलिस कर्मियों के द्वारा रोक कर ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, गाड़ी की डिक्की आदि जांच की गई. हालांकि कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद नहीं किया. वही इस तलाशी अभियान के कारण कई ऐसे लोग जो बिना हेलमेट के आ जा रहे थे वे शहर की तंग गलियों से भागते नजर आये. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. सुरक्षा को लेकर विशेष ऐतिहात बढ़ती जा रही है. वही थाना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक सड़क के किनारे खड़ा करने वाले चार पहिया वाहनों वाले भी अपने-अपने वाहनों को जुर्माना की राशि से बचने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आये. विदित हो कि शहर का हथुआ मार्केट जहां पर प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ियों का आना-जाना होता है. जिस कारण जाम की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है. हालांकि चेकिंग अभियान से लोगों में काफी हड़कंप देखा गया. आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव तक पुलिस नियमित जांच अभियान चलायेगी. इस दौरान नगर थाना के अनिल कुमार, आरपीएफ के धनजीत मजूमदार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है