हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चेहराकलां और जंदाहा में चुनावी सभा को संबोधित किया. साथ ही रोड शो किया. चुनावी सभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व सांसद रामा सिंह आदि भी शामिल हुए. सभा में चिराग ने सभा में उपस्थित लोगों को प्रणाम करते हुए कहा कि मैं यहां आप सभी के बीच आशीर्वाद लेने आया हूं. कहा कि पहले वे अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान के साथ उनके लिए आशीर्वाद मांगने आया करता था. आज उन्हीं की कर्मभूमि से उनकी अनुपस्थिति में आशीर्वाद लेने आया हूं. चिराग ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश व बिहार को गर्त में ले जाने लोगों को चुनाव नजदीक आते ही कभी संविधान तो कभी आरक्षण को खतरे नजर आने लगता है, वे लोग जनता को गुमराह करने का काम करते हैं. लेकिन जबतक चिराग जिंदा है, न तो संविधान पर कोई खतरा है और न हीं आरक्षण को कोई खत्म कर सकता है. 1990 के दशक की याद दिलाते हुए सभा में उपस्थित लोगों व महिलाओं से कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो ये लोग माता बहने के गहने तक छीन लेंगे. सभा में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए विकास पर चर्चा करते देश एवं राज्य के चौमुखी विकास के लिए एनडीए उम्मीदवार चिराग को विजयी बनाने की अपील की.
आपके एक-एक वोट से केंद्र में बनेगी मजबूत मोदी सरकार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है