बोकारो. उपायुक्त के निर्देश पर बोकारो में उत्पाद विभाग की ओर से अवैध शराब अड्डा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह की देखरेख में अभियान चला. पेंकनारायणपुर थाना क्षेत्र के वुडगुड्डा गांव के समीप जंगल व खेत के मेढ़ किनारे संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी. टीम ने 4500 किलो जावा महुआ व 100 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की. छापामारी के क्रम में घटनास्थल से अभियुक्त राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके अलावा अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. उत्पाद सहायक आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब बनाने वाले अड्डा को ध्वस्त किया जा रहा है. अवैध धंधा में लिप्त लोगों को भी जेल भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक तेनुघाट दीपिका कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है