21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने किया स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण

लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया.

गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की तथा उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. बाजार समिति, पचंबा स्थित स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान उन्होंने सभी विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही वहां अधिष्ठापित सीसीटीवी व कमिशनिंग रूम का भी अवलोकन किया. इसके साथ ही सभी मशीनरी को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत निर्वाचन के अधिकारी उपस्थित थे. मालूम रहे कि कोडरमा लोकसभा व गांडेय विस उपचुनाव मतदान 20 मई तथा गिरिडीह लोकसभा का चुनाव 25 मई को होगा. इसी के निमित्त सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें