22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगा मेडिकल किट

किट में सात तरह की जरूरी दवा, ओआरएस व बैंडेज

बोकारो. लोकसभा चुनाव में 25 मई को मतदान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल किट तैयार की गयी है. किट में सात तरह की जरूरी दवा (टेबलेट व कैप्सूल) के साथ-साथ ओआरएस व बैंडेज को भी शामिल किया गया है, ताकि मतदानकर्मी की तबीयत खराब होने पर प्राथमिक उपचार किया जा सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट के साथ-साथ मतदान कर्मियों के लिए विशेष सूचना भी जारी किया है. सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार व सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया है कि स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में विशेष परिस्थिति में अपने बूथ के निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाये. जरूरत पड़ने पर सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र में सहयोग ले सकते हैं.

सीबीटी एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग

बोकारो. जनता मजदूर सभा के महासचिव संदीप कुमार आश ने बुधवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी को पत्र लिखा. श्री आश ने इओ का सीबीटी एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. पत्र में बताया कि 25 मई को मदतान निर्धारत है, उक्त राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन के लिए बीएसएल के बड़ी संख्या में गैर संकार्य जैसे पर्सनल, नगर सेवा भवन, हॉटिकल्चर, पब्लिक हेल्थ के कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है. ऐसे में चुनावी दायित्व निभा रहे कर्मचारियों को तैयारी का अवसर नहीं मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें