बलियापुर.
महाराष्ट्र के पुणे की एक्साइड बैट्री कंपनी व चेन्नई की अपोलो टायर्स कंपनी ने बुधवार को डीसीएम आइटीआइ मोहनपुर, प्रधानखंता में कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया. इसमें विभिन्न ट्रेडों के पास आउट करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया. इसमें 37 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. मौके पर कंपनी के एचआर रोशन कुमार, शिवानी सिन्हा के अलावा संस्थान के डायरेक्टर डोमन चंद्र महतो, प्राचार्य चंडी चरण गोप, अनुदेशक उदय कुमार महतो, ललन महतो, पिंटू मंडल, शिवनाथ किस्कू, कमलेश्वर महतो, चिंतामणि दत्त आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है