कतरास.
कोलमुरना गांव में घटवार आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि दुमका में गत 15 से 24 मार्च को बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि लोकसभा चुनाव में समाज के लोगों को आरक्षण नहीं मिलने पर वोट बहिष्कार किया जायेगा. उस फैसले को पालन करने की अपील की गयी. कहा कि हमारी यह मांग लंबे समय से की जा रही है. लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. बैठक में प्रदेश सदस्य संजय कुमार राय, अशोक राय, शनिचर राय, बाबूलाल राय, सुरेश राय, संजय राय, वासुदेव सिंह, शिवचरण राय, गीता देवी, सीता देवी, मंजू देवी, सावित्री देवी आदि थे.महुदा मोड़ में एनडीए प्रत्याशी का कार्यालय खुलामहुदा. महुदा मंडल अंतर्गत महुदा मोड़ में बुधवार को आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेता धनेश्वर महतो ने किया. मौके पर मटुक मिश्रा, अनिल उपाध्याय, संतोष महतो, चित्तरंजन दुबे, ध्रुवनारायण दुबे, विकास अग्रवाल, आनंद सिंह, राजेश महतो, कार्तिक महतो, महेश कुमार गोस्वामी,अमित कालिंदी, कमल महतो, श्यामलाल महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है