रांची. राज्य में आर्थिक प्रगति के साथ ही अन्य विकासात्मक मुद्दों पर बुधवार को चेंबर भवन में परिचर्चा का आयोजन किया गया.परिचर्चा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद जयराम रमेश के समक्ष चेंबर की ओर से भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने, राज्य में बंद पडी खदानों को खोलने, रूग्ण होते अभ्रक उद्योगों के रिवाइवल को लेकर हस्तक्षेप करने, झारखंड में निफ्ट की स्थापना का प्रस्ताव केंद्र को भेजने, खासमहल भूमि को फ्री होल्ड करने और प्रत्येक जिले में महिला मार्केट की स्थापना के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर हस्तक्षेप को जरूरी बताया गया. साथ ही झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक स्थायी रूप से वापस लेने की बात कही गयी. वहीं जयराम रमेश ने अपने संबोधन में विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार साझा किये. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने राज्य के विकास में व्यापार व उद्योग जगत की भूमिका पर चर्चा की. कार्यक्रम में रांची से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय भी उपस्थित थीं. परिचर्चा में अध्यक्ष किशोर मंत्री, आदित्य विक्रम जयसवाल, प्रवीण लोहिया, शैलेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, परेश गट्टानी, अमित शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है