17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक से की नोंक-झोंक

हड्डी के डॉक्टर नहीं मिलने पर मरीज के परिजन ने जताया आक्रोश

साहिबगंज. सदर अस्पताल में मंगलवार की रात मरीज के परिजनों ने हंगामा व चिकित्सक से अभद्र व्यवहार किया. वहीं, चिकित्सक ने मामले की जानकारी जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. पर हंगामा करने वाले युवक सदर अस्पताल से फरार हो गया. इस संबंध में चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का हाथ फ्रैक्चर हो गया था. इलाज के लिए परिजनों के साथ शाम पांच बजे अस्पताल पहुंचा. मरीज का प्राथमिक इलाज कर मैंने उससे कहा कि यहां अभी ऑर्थो का डाॅक्टर नहीं है. अगले दिन ऑर्थो के डाॅक्टर से दिखावा लीजिएगा. इसके बाद परिजन मरीज को लेकर चले गये. वहीं, रात 8:30 बजे एक युवक उसी मरीज को लेकर सदर अस्पताल आया और हंगामा करते हुए कहने लगा कि इतना बड़ा अस्पताल में अभी हड्डी का डाॅक्टर क्यों नहीं है ?. इसका कारण लिखकर मांगते देने की बात कहते हुए अशब्द का प्रयोग करने लगा. हंगामा कर रहे युवक ने मेरी नौकरी खाने की धमकी देते हुए कहा कि मेरा राजनीति पार्टी से संबंध है. इसके बाद मैंने घटना की जानकारी सिविल सर्जन को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें