मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड के कुइलीसुता निवासी बिरजू मुर्मू के सात माह के नवजात को जमशेदपुर निवासी राजेश मार्डी ने गोद ले लिया है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर सदर अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती आर्यन मुर्मू को देखने राजेश मार्डी गये थे. आर्यन मुर्मू को हर माह रक्त की जरूरत होती है और उनका ब्लड ग्रुप बी निगेटिव है. सदर अस्पताल के शिशु चिकित्सक डॉ भागान हेंब्रम ने नवजात को रक्त चढ़ाने की सलाह दी है और कहा बच्चे की जांच चल रही है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि नवजात को सिकल सेल या थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी की शिकायत है. नवजात के शरीर में ब्लड नहीं बन रहा है. आर्यन मुर्मू के पिता बिरजू मुर्मू गरीब परिवार से हैं और स्वयं रक्तदान करने में सक्षम नहीं हैं. जानकारी मिलते ही राजेश अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आर्यन मुर्मू को गोद लेने का निर्णय लिया. वे 73 बार रक्तदान कर चुके हैं. राजेश मार्डी ने बताया कि इससे पहले भी तीन वर्ष पूर्व तीन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चियों को गोद ले चुका हूं. उन्हें आज भी लगातार रक्त मिल रहा है. एक डुमरिया, एक पोटका और दो बच्चे घाटशिला प्रखंड के हैं. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने कहा कि राजेश ने नवजातों की जिंदगी सवार कर बेहतर काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है