प्रतिनिधि, चक्रधरपुर चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने लक्ष्य सर्टिफिकेशन को लेकर बैठक में कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को कहा कि सभी कर्मचारी पंजियों को अद्यतन कर व लक्ष्य के अनुरूप ट्रेनिंग, मीटिंग और कार्य के गुणवत्ता में सुधार लायें. उन्होंने लक्ष्य के मूल्यांकन के लिए टीम के निर्देश का पालन करने को कहा. उन्होंने प्रत्येक सप्ताह प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. डॉक्टर शर्मा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि वे अस्पताल परिसर में स्वच्छ वातावरण रखें. साथ ही अस्पताल के बाहरी एवं लेबर रूम की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. मरीजों के आने के बाद सेवा और उनका इलाज मानकों का निर्धारण करें. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक महामारी रोग विशेषज्ञ निरंजन कुमार, अकाउंट मैनेजर मनोज कुमार साह, लेबर रूम इंचार्ज सीमा लकड़ा समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है