कटिहार. एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने लोहार टोला में छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस ने शराब के धंधेबाज एवं तस्करो के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 15 लीटर देसी शराब लावारिस स्थिति में झाड़ियों से बरामद किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
आरोपित को किया गिरफ्तार
कटिहार. उत्पाद अधिनियम में दर्ज कांड के मामले में फरार चल रहे हैं. आरोपित को मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित है, जो बेकरा उर्फ जेठा बेकरा विल्लरपाड़ी निवासी शराब के मामले में फरार चल रहा था. जिसे बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म से 88 लीटर शराब की बरामद
कटिहार. रेल एसपी एवं आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर बुधवार को आरपीएफ व जीआरपी ने कटिहार प्लेटफार्म पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रेल पुलिस ने लावारिस स्थिति में शराब बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, रेल एसपी संजय भारती एवं आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार एवं जीआरपी थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन खां एएलटीएफ की टीम के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी ने कटिहार प्लेटफॉर्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो – तीन पर लावारिस स्थिति में स्थिति में बैग बरामद किया. रेल पुलिस ने जब बैक की तलाशी ली तो उसमें शराब बरामद किया गया. रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्लेटफार्म पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 88 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है