पोठिया(किशनगंज). छत्तरगाछ राजस्व हाट में अवैध अतिक्रमण एवं बट्टी राशि नहीं प्राप्त होने की समस्या से डीएम को संवेदक ने अवगत कराया है. समस्या के समाधान की मांग की है. पोठिया प्रखंड में राजस्व के मामले में सबसे अधिक राजस्व देने वाला छत्तरगाछ हाट इन दिनों अतिक्रमणकारियों के हाथों में चला गया है, जिससे उक्त हाट के संवेदक को सरकारी नियमानुसार राजस्व वसूली करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. छत्तरगाछ हाट संवेदक (ठेकेदार) अमरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बुधवार को किशनगंज डीएम तुषार सिंगला के नाम एक लिखित आवेदन दिया गया. जिसमें छत्तरगाछ राजस्व हाट में अवैध अतिक्रमण एवं बट्टी राशि नहीं प्राप्त होने की समस्या से डीएम को अवगत करवाया गया. संवेदक द्वारा डीएम को दी गयी आवेदन के हवाले से कहा गया है कि पुरे हाट की जमीन पर हाट के दुकानदार द्वारा कच्चा घर एवं पक्का घर बना लिया है. साथ ही कुछ लोग अपने घर और दुकान के सामने का पोजिशन का भाड़ा स्वयं हाट में आने वाले मवेशी व्यपारियों से वसुल करते है. ठेकेदार ने अतिक्रमणकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के स्थानीय लोग चाहते है कि हाट का डाक नहीं हो ओर वे लोग खुद वसुली कर खाव-पकाय करें. बताते चलें कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो सरकार को राजस्व की काफी क्षति होगी. वहीं स्थानीय ग्रामीण नज़रुल इस्लाम ने बताया कि हाट की जमीन पर कब्जा होने के कारण सप्ताह के बुधवार और शनिवार को लगने वाली मवेशी हाट के दिन मुख्य सड़क पर ही मवेशी हाट को लगाया जाता है, जिससे जहां एक ओर राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है तो वहीं विद्यालय के बच्चों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण व हाट संवेदक ने किशनगंज डीएम की ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाते हुए छत्तरगाछ हाट को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है