कटोरिया.
सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के कटहरा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में गोतिया के ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक परिवार के चार सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गये. मारपीट में कटहरा गांव निवासी कृष्णदेव यादव (55वर्ष), उसकी पत्नी सहिया देवी (50वर्ष), पुत्र चंदन कुमार (25वर्ष ) व विनोद यादव (27वर्ष ) जख्मी हुए हैं. कटोरिया रेफरल अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में जख्मी कृष्णदेव यादव ने गोतिया के ही जयप्रकाश यादव, आशीष यादव, रूपेश यादव आदि के विरुद्ध लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि गोतिया के ही जयप्रकश यादव द्वारा अपने हिस्से की जमीन पर घर की ढलाई कर लिया गया था. इस वर्ष जब वे अपने घर की ढलाई कर रहे थे, तो गोतिया के लोगों ने यह कहकर जबरन काम रोकना शुरू कर दिया कि तुम्हारे हिस्से में अधिक जमीन गया है, मापी के बाद ही ढलाई करने देंगे. इसी विवाद में कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया.भूमि विवाद में मारपीट, एक महिला जख्मी
रजौन.
प्रखंड क्षेत्र के पुनसिया गांव में मंगलवार की शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिनका इलाज सीएचसी में किया गया. इस मारपीट की घटना की शिकायत थानाध्यक्ष से की गयी. दर्ज शिकायत में पीड़िता सुनीता देवी ने कहा है कि मंगलवार शाम को घर के आगे बैठी हुई थी तभी गांव के ही मिथिलेश ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, अनिरुद्ध ठाकुर, काजल देवी व मीना देवी ने मेरे घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर इन लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. इसी बीच ग्रामीणों के पहुंच जाने पर सभी आरोपी केस उठाने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़ित महिला ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर 12 मई को रजौन थाना में केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने फिर से हमला किया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला से मिले आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है