दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले लोग विमानों की लेटलतीफी से परेशान हैं. इसका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है. बुधवार को भी दिल्ली जाने वाली विमान (संख्या एसजी 8477) करीब ढ़ाई घंटे देरी से यहां से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. भीषण गर्मी में यात्रियों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा. खासकर बुजुर्ग, बीमार, बच्चों व महिलाओं का सिविल एन्क्लेव पर वक्त गुजारना परेशानी भरा रहा. दोपहर के बजाय शाम को रवाना हुआ दिल्ली जाने वाला जहाज दोपहर के बजाय शाम को यहां से टेक ऑफ किया. फ्लाइट शाम करीब 04.17 बजे दरभंगा से उड़ान भरा. जबकि इसका नियत समय दोपहर 01.30 बजे है. बुधवार को दिल्ली जाने वाले सीतामढ़ी निवासी रघुनाथ, दरभंगा के मोहन, मुकेश आदि यात्रियों ने बताया कि विमानों के लेटलतीफी बड़ी समस्या हो गयी है. इसे लेकर कई बार विमानन कंपनी के कर्मी व एयरपोर्ट ऑथोरिटी से शिकायत की गयी, लेकिन सुधार नहीं हो रहा. दरभंगा एयरपोर्ट से 1460 लोगों ने की यात्रा दरभंगा. हवाई अड्डा से बुधवार को 10 विमानों में 1460 लोगों ने यात्रा की. उड़ान सेवा में कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली व मुंबई रूट शामिल रहा. दिल्ली रूट पर दो जोड़ी विमानों ही आवाजाही हुई. एक दिन पहले मंगलवार को 1383 यात्रियों ने यात्रा की थी. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है