हरसिद्धि .प्रधानमंत्री देश को विश्व के मानचित्र पर मजबूत बनाने जा रहे हैं. यह तभी संभव है जब राज्य, जिला से लेकर पंचायत मजबूत होगा. उक्त बातें बुधवार को गायघाट माध्यमिक 2 स्कूल के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में लाठी में तेल पिलाया जाता था और नौकरी के नाम पर जमीन ली जाती थी. विपक्ष झूठ बोलता है कि संविधान और आरक्षण को खतरा है. इसे तो उन्हीं लोगों से खतरा है. मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ. आयुष्मान कार्ड, गरीब कल्याण, उज्ज्वला आदि योजनाओं को लागू कराने में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का काफी योगदान है. प्रधानमंत्री गरीबों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं. चिराग ने कमल के फूल पर बटन दबाकर राधामोहन सिंह को जिताने की अपील की. वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अब आपलोगों के घर मे सोलरयुक्त बिजली मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने राधामोहन सिंह को विजयी बनाने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने कहा कि मंदिर की पुजारी से प्रसाद वितरण में गलती हो जाय तो मंदिर नहीं तोड़ा जाना चाहिए. मौके पर गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, राजेंद्र गुप्ता, संतोष कुशवाहा, धरणीधर मिश्र, राकेश गुप्ता, पवन राज, निकेश सिंह, मारकंडेय कुशवाहा, शम्भू प्रसाद, सिकंदर राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है