17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआई के प्रबंधक ने किया मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट का निरीक्षण

भारतीय रिजर्व बैंक, पटना के प्रबंधक तान्या अग्रवाल ने जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान चीनी मिल चौक पर स्थित मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट का निरीक्षण किया.

समस्तीपुर : भारतीय रिजर्व बैंक, पटना के प्रबंधक तान्या अग्रवाल ने जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान चीनी मिल चौक पर स्थित मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय कलाकारों के बढ़ावा के लिए नाबार्ड एवं सिविल सोसायटी औसेफा की पहल को सराहनीय बताया. एलडीएम पीके सिंह ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पीएम मुद्रा योजना के तहत कलाकारों को ऋण सहायता भी प्रदान की गयी है. जिससे कच्ची सामग्री खरीदने में काफी सहायक सिद्ध हुआ है तथा कलाकारों की आय में वृद्धि हुई है. डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने बताया कि नाबार्ड द्वारा लगने वाली राष्ट्रीय स्तर के मेले में कलाकारों को मिथिला पेंटिंगों उत्पाद की विपणन के लिए अन्य राज्यों में भी भेजी गई है. जिससे कलाकारों की आय में वृद्धि के साथ साथ उनका मनोबल भी बढ़ा है. मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा, बैंक ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक मुकेश कुमार, एफएलसी काउन्सलर एम. के. ठाकुर, औसेफा के सचिव ललित कुमार व निदेशक देव कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें