23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

कोडरमा, बरकाकाना, बरवाडीह और गढ़वा रोड में स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर

संवाददाता, धनबाद.

रेलवे स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में बुधवार को इस रेल मंडल के कर्मचारियों से जुड़ी अहम समस्याओं समेत कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार तथा सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी आरआर लकड़ा ने किया. बैठक में रेल कर्मचारियों के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह स्थायी वार्ता तंत्र प्रभारी मो. जियाउद्दीन ने की. इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से जुड़ी समस्याओं को धनबाद मंडल रेल प्रशासन के समक्ष रखा गया.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा :

बैठक में चोपन क्षेत्र में पूर्ण अस्पताल की व्यवस्था, कोडरमा में एंबुलेंस की व्यवस्था, बरकाकाना में 24 घंटे चिकित्सक की व्यवस्था, बरवाडीह और गढ़वा रोड में डॉक्टर की व्यवस्था, कुसुंडा में आरआरआइ बिल्डिंग के लिए बाउंड्री वॉल, पीडब्ल्यूआइ ऑफिस में महिला शौचालय, सभी स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था, पर्यवेक्षक को ओटी का भुगतान, कोचिंग वाशिंग पीआइटी लाइन एवं सिख लाइन में लाइट की व्यवस्था, ब्रेकडाउन स्टाफ को सेफ्टी शु उपलब्ध करवाना, रेल अस्पताल में ट्रैक्शन मशीन, इसीजी मशीन, बीपी मशीन की व्यवस्था, सभी स्टेशन पर निर्वाधरूप से शुद्ध पीने योग्य जल की उपलब्धता आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी.

बैठक में केंद्रीय सहायक मंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, मीडिया प्रभारी एनके खवास एवं धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से आए यूनियन के पदाधिकारी, सुनील सिंह, आरएन चौधरी, एमपी महतो, पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, बीके साव, बीके दुबे, आइएम सिंह, आरके सिंह, बीबी सिंह, चंदन कुमार शुक्ला, अजीत कुमार, यूके सिंह, एसएन वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें