कोलकाता. महानगर में बुधवार को ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ एआइटीयूसी लेड टैक्सी एंड एप कैब यूनियंस की ओर से 18 मई को रैली निकाली जायेगी. रैली का आयोजन खास तौर से मतदाताओं में जागरूकता के उद्देश्य से किया जा रहा है. संस्थान की ओर से सभी परिवहन कर्मियों को इस रैली में शामिल होने की अपील की गयी है. ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ एआइटीयूसी लेड टैक्सी एंड एप कैब यूनियंस के महासचिव और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के राष्ट्रीय सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि वह कोलकाता नॉर्थ और कोलकाता साउथ लोकसभा क्षेत्र में रैली करेंगे. उनका मानना है कि वर्तमान की केंद्र सरकार और राज्य सरकार एंटी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स पॉलिसी लाकर उनकी समस्याओं को बढ़ा रही हैं. रैली के जरिये परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों को जागरूक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है