16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : दो दिनों बाद आइवीएल फिर शुरू, खेले गये सात मैच

दो दिन तक रद्द रहने के बाद बुधवार को फिर से जेपी सेतु के पास बने मैदान में इंडियन वोटर लीग के मैच खेले गये. कुल सात मैचों का आयोजन हुआ. इनमें तीन मैच सूर्य की रोशनी में और चार मैच दुधिया फ्लड लाइट में खेले गये.

संवाददाता, पटना: दो दिन तक रद्द रहने के बाद बुधवार को फिर से जेपी सेतु के पास बने मैदान में इंडियन वोटर लीग के मैच खेले गये. कुल सात मैचों का आयोजन हुआ. इनमें तीन मैच सूर्य की रोशनी में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक और चार मैच दुधिया फ्लड लाइट की रोशनी में शाम 6:30 बजे से रात 11 बजे तक खेले गये. मैच के बीच-बीच में लेजर तरंगों के माध्यम से मतदान की अपील भी की जा रही थी. साथ ही बीच बीच में बैंड वाले भी अपनी धुन बजाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे. दिन में धूप होने की वजह से दर्शकों की संख्या कम थी, लेकिन शाम होते साथ आसपास घूमने आने वाले लोगों के भी मैदान की चारों ओर आकर बैठ जाने से माहौल और भी उत्सवमय हो गया. छह-छह ओवर के मैच के दौरान पिच पर उतरे ही बल्लेबाजों ने चौके-छक्के की बरसात कर दी. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वार्ड पार्षद भी अपनी टीम के साथ थे. दर्शकों के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गयी थी. इसके बावजूद भी अधिकतर लोग घाट नंबर 93 के आसपास खड़े होकर ही मैच देख रहे थे. दर्शकों में महिलाएं भी शामिल थीं. वार्ड 24, 25, 29, 58, 59, 60 की टीमें रहीं विजयी : पहला मैच वार्ड नंबर 24 व 56 के बीच हुई. इसमें वार्ड 24 की टीम विजय कुमार की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आठ रन से विजयी रही. विजय मैन ऑफ द मैच बने़ दूसरे मैच में वार्ड 25 ने वार्ड 57 को 44 रनों से हरा दिया. इसमें आसिफ मैन ऑफ द मैच बने. तीसरे मैच में वार्ड नंबर 58 ने वार्ड नंबर 26 को सात विकेट से हरा दिया. इसमें मैन ऑफ द मैच सचिन बने. चौथे मैच की शुरुआत होते ही अंधेरा छाने लगा था, जिसके बाद लाइटें जला दी गयीं. इसमें वार्ड नंबर 27 पर वार्ड नंबर 59 ने 10 विकेट से जीत हासिल की. पांचवें मैंच में वार्ड नंबर 60 ने वार्ड नंबर 28 को 31 रनों से हराया. वहीं, छठे मैच में वार्ड नंबर 29 ने वार्ड नंबर 61 को पांच रन से हराया. इसमें मैन ऑफ दी मैच अंशु को बनाया गया. सातवां मैच वार्ड 13 और वार्ड 45 के बीच खेला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें