12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता से मिलने जा रहे युवक की मौत

नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया टैक्सी स्टैंड के समीप बुधवार की सुबह सिहोडीह के छोटी कुमार यादव (28) पर आधा दर्जन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल छोटी की मौत धनबाद ने जाने के क्रम में हो गयी.

गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया टैक्सी स्टैंड के समीप बुधवार की सुबह सिहोडीह के छोटी कुमार यादव (28) पर आधा दर्जन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल छोटी की मौत धनबाद ने जाने के क्रम में हो गयी. छोटू बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे कोर्ट में चल रहे एक विवाद के सिलसिले में अपने अधिवक्ता से मिलने जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड के पास पहुंचा तो, फिल्मी अंदाज में आधा दर्जन युवक पहुंचे और युवक पर अचानक चाकू से वार शुरू कर दिया. घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. करीब 10-12 बार युवकों के वार के बाद छोटी सड़क पर गिर गया. इसी बीच आसपास मौजूद कुछ लोग छाेटी को बचाने के लिए दौड़े तो युवकों ने उन्हें भी चाकू का भय दिखाया. इसके बाद आसपास मौजूद लोग वहां से निकल गये. घटना के बाद सभी युवक मौके पर से फरार हो गये. इधर, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर सदल बल पहुंचे नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी, लगातार हो रही छापेमारी : थाना प्रभारी इधर, घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर नगर थाना में कांड सं. 111/24 धारा 302/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस कांड में राहुल यादव, प्रीतम यादव, प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, राहुल यादव, रामा दास, चांद दास के अलावे चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. कहा कि मामले को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने भी एक टीम गठित की है. टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और कांड में स्पीडी ट्रायल करवा कर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जायेगी. कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें