सुलतानगंज. मवि घोरघट उर्दू में शिक्षक व एचएम विवाद को लेकर तीसरे दिन विस्तृत प्रतिवेदन बीइओ रेखा भारती ने मांगा है.बीइओ ने बताया कि घटना किसी भी दृष्टि से विद्यालय के शैक्षणिक माहौल व शिक्षकों के मर्यादित आचरण के विपरीत है. पत्र प्राप्ति के साथ ही घटना का विस्तृत विवरण साक्ष्य सहित उपलब्ध कराये. घटना में किन-किन शिक्षकों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भूमिका है, स्पष्ट करें. विवरण साक्ष्य पत्र प्राप्ति के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि दोषी शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को प्रतिवेदित किया जा सके. घटना के समय विद्यालय में उपस्थित अज्ञात महिला की उपस्थिति को लेकर एचएम से स्पष्ट रूप से प्रतिवेदन करने का निर्देश दिया है. शिक्षिका नेहा भारती से शोकॉज पूछते हुए स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के साथ ही घटना का क्रम बद्ध स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है. समय पर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को प्रतिवेदन किया जायेगा. विद्यालय के नौ शिक्षकों मो इश्तियाक अहमद, मो अब्दुल सलाम, मो सलाउद्दीन, कंचन कुमारी, बीबी नुजहत प्रवीण, आसमा परवीन, दिशा सिंह, अमित कुमार व मो नौशाद को पत्र भेज कर प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी अंजना सिन्हा व प्रखंड शिक्षिका नेहा भारती को ग्रामीणों के प्राप्त आवेदन में विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षिका के बीच विवाद मामले में निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही घटना का क्रम वार विस्तृत विवरण साक्ष्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग कार्यालय को दें. यह भी स्पष्ट करें कि इस घटना में किन-किन शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भूमिका है. निर्धारित समय सीमा में प्रतिवेदन अप्राप्त रहने पर माना जायेगा कि घटना में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है. अनुशासनिक कार्रवाई को उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा.
सुलतानगंज के कई स्कूलों का संयुक्त निदेशक ने किया औचक निरीक्षण
माध्यमिक शिक्षा पटना के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार ने बुधवार को सुलतानगंज के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मच गया. पश्चिमी छोर के कमरगंज, कुशाही, जहांगीरा पूर्वी, मवि मसदी पूर्व स्कूलों का संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण कर चल रहे दक्ष मिशन, बच्चों की भौतिक उपस्थित, एफएलएन किट से पठन-पाठन, कई तैयार अभिलेखों को देखा. शिक्षक उपस्थिति, शौचालय सफाई, नये बेंच-डेस्क की जांच कर स्कूल प्रधान को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बेहतर पठन-पाठन के साथ समुचित संसाधन का उपयोग कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया. सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. बेटिकट 120 यात्रियों से लगभग 49200 रुपये जुर्माना वसूला गया. विशेष चेकिंग अभियान देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. बेटिकट यात्री टिकट लेने लगे. सीटीआइ जमालपुर अमर कुमार ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान टिकट काउंटर पर बिक्री में 31 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. चेकिंग अभियान का नेतृत्व एरिया ऑफिसर सचिन कुमार ने किया. स्टेशन पर आने के पूर्व यात्री गंतव्य स्थान पर जाने वाली ट्रेनों का यात्रा टिकट या फिर ट्रेन चढ़ाने आने वाले व्यक्ति प्लेटफार्म टिकट लेकर ही स्टेशन में प्रवेश कर रहे थे. आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के दिव्यांग बोगी से अनधिकृत यात्रा कर रहे दो लोग को गिरफ्तार किया. पूछताछ कर निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है