21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra की इस नई एसयूवी ने मार्केट पर ढाया कहर, 1 मिनट में बुक हुईं 50,000 गाड़ियां

महिंद्रा XUV 3XO को तीन इंजन विकल्पों में पेश करेगी. इन्हें XUV300 से लिया गया है. तो, इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, डायरेक्ट-इजेक्शन इंजन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है.

Mahindra XUV3XO: Mahindra की नई XUV3XO ने बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी है, नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO के लिए बुकिंग शुरू होने के पहले 60 मिनट के भीतर ही 50,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं. इसका मतलब है कि हर सेकंड में 833 से अधिक यूनिट बुक किए गए. इन गाड़ियों की डिलीवरी 26 मई से शुरू होने वाली है. महिंद्रा का कहना है कि उन्होंने पहले ही XUV 3XO की 10,000 यूनिट बना ली हैं और उनकी मासिक उत्पादन क्षमता 9,000 यूनिट है. ग्राहक XUV 3XO को कंपनी की वेबसाइट पर या अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से ऑनलाइन ₹21,000 की बुकिंग राशि का भुगतान करके बुक कर सकते हैं.

Mahindra XUV3XO Price

महिंद्रा XUV 3XO को नौ वेरिएंट में पेश कर रही है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.49 लाख है जो ₹15.49 लाख तक जाती है. XUV 3XO के मुख्य प्रतिद्वंदी टाटा नेक्सन, हुंदई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और स्कोडा की आने वाली कॉम्पैक्ट SUV हैं जिसे 2025 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Number Plate: गाड़ी के नंबर प्लेट से की छेड़छाड़ तो जाएंगे जेल!

Mahindra XUV3XO Engine

घरेलू निर्माता कंपनी XUV 3XO को तीन इंजन विकल्पों में पेश करेगी. इन्हें XUV300 से लिया गया है. तो, इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, डायरेक्ट-इजेक्शन इंजन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है.

तीनों इंजनों में मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि केवल डीजल इंजन में ही 6-स्पीड एएमटी भी मिलता है. पेट्रोल इंजन अब नए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.

Maruti Swift 2024 Vs Tata Tiago दोनों हैचबैक कारों में कौन सी है बेस्ट?

Mahindra XUV3XO Features

महिंद्रा ने XUV 3XO में कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जोड़े हैं ताकि यह सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी बना रहे. यह 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग मोड और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स के साथ आता है. वीजे नकरा, अध्यक्ष – ऑटोमोटिव डिवीजन, एमएंडएम लि. ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि XUV 3XO को बुकिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद 50000 बुकिंग प्राप्त हुई हैं, जो हमारे ग्राहकों द्वारा हमारे ऊपर भरोसे का प्रमाण है. इस तरह की जबरदस्त बाजार प्रतिक्रिया नवाचार और अपेक्षाओं से परे मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. XUV 3XO भविष्य की गतिशीलता की ओर एक महत्वपूर्ण छलांग है, जिसे ‘आप जो कुछ भी चाहते हैं और उससे अधिक’ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. हम इस अविश्वसनीय मांग को पूरा करने और अपने ग्राहकों को XUV 3XO की डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार हैं.”

बाइक से स्टंट करोगे तो जाओगे जेल! कट सकता है 40 हजार रुपये तक का जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें