Vikas Divyakirti Motivational Quotes: यूपीएससी (UPSC) जगत में खास कर एस्पिरेंट्स के लिए विकास दिव्यकीर्ति का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. दृष्टि आईएएस नाम के कोचिंग इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर हैं. दिव्यकीर्ति सर कोचिंग के अलावा आय दिन अपने वीडियोज़ से भी स्टूडेंट्स का प्रोत्साहन करते हैं.
उनके उस मोटिवेशनल कोट्स के बारे में आज हम बात करेंगे जिसको पढ़कर कोई भी इंसान खुद को मोटिवेटेड महसूस करेगा. आप किसी सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या जीवन के संघर्षों से हताहत है तो ये विचार आपको बहुत प्रेरित करेंगे साथ ही साथ एक बेहतर इंसान बनने में आपका मार्गदर्शन करेंगे.
ये कुछ बहुमूल्य विचार जो विकास दिव्यकीर्ति द्वारा बताए गए है:-
दुनिया एक जादुई खिलौना है, जो मिल जाए वह मिट्टी और जो न मिले वह सोना है.
विकास दिव्यकीर्ति
धूल की तरह उड़ती हैं अफवाहें, सत्य जानने के लिए सब्र करना पड़ता है.
विकास दिव्यकीर्ति
खामोश रहिए और अपनी सफलता को शोर मचाने दीजिए.
विकास दिव्यकीर्ति
क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ नहीं हुआ तो तजुर्बा होगा.
विकास दिव्यकीर्ति
किसी से नाराज हैं तो दुश्मनी करके समय बर्बाद मत कीजिए, सबसे अच्छा है कि उसे इग्नोर कीजिए.
विकास दिव्यकीर्ति
ये विचार निश्चित तौर पर आपको उत्साहित करेंगे और आपको अपने लक्ष्य के प्रति संपर्पित होने का साहस प्रदान करेगा.
विकास दिव्यकीर्ति