13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ने FD ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें कौन-कौन से बैंक ग्राहकों को कर रहे हैं मालामाल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है . एफडी के ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने से ग्राहकों को बड़ा फायदा होने जा रहा है.

SBI : एफडी निवेशकों के लिए आई नई खुशखबरी. भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) ने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की. यह बढ़ोतरी कुछ खास अवधि के निवेशकों के लिए की गई है. एसबीआई ने 46 से 179 दिन, 180 से 200 दिन और 211 से 1 साल से कम अवधि वाले निवेशकों के ब्याज दरों में 25 से 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. भारतीय सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने पिछली बार एफडी के ब्याज दरों में बढ़ोतरी 27 दिसंबर 2023 को की थी. इस साल एसबीआई के बढ़ोतरी किए हुए एफडी(FD) रेट 15 मई 2024 से लागू होंगे. 

नवीनतम ब्याज दरें यहां देखें 

एसबीआई अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों को अवधि के हिसाब से ब्याज दरें देता है. 7 से 45 दिनों की छोटी अवधि में निवेश करने वाले एफडी निवेशकों को करीब 3.50% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा. वही 46 से 179 दिन में निवेश करने वाले निवेशकों के इंटरेस्ट रेट में करीब 5.50% की बढ़ोतरी हुई है. और 180 से 210 दिन के लिए निवेश करने वालों के निवेशकों के ब्याज दरों में 6% की बढ़ोतरी आई है.

Also Read : Share Market : घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी

PFC GROUP का FY Q4 का रिजल्ट जारी, बनी सबसे बड़ी NBFC

विभिन्न जमा अवधि में मिलने वाले ब्याज

  • 211 दिन से लेकर 1 साल से कम: इस अवधि में निवेश करने वाले निवेशकों को 6.25% की सलाना ब्याज दर मिलेगी.
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम: इस अवधि के निवेशकों को 6.80% की वार्षिक इंटरेस्ट रेट मिलेगी. 
  • 2 साल से नहीं कर 3 साल से कम: इस अवधि के निवेशकों को करीब 7% की ब्याज दर मिल पाएगी. 
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम: इस अवधि में निवेश करने वाले निवेशकों को करीब 6.75% कि ईयरली इंटरेस्ट रेट मिलेगी.
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक: लंबी अवधि की निवेशकों को करीम 6.50% की ब्याज दर मिलेगी.

सीनियर सिटीजंस के लिए Sbi एफडी रेट 

आमतौर पर बैंक जो एफडी दरें देता है उन दरों पर सीनियर सिटीजंस को 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज मिलता है. एसबीआई ने अपने सीनियर सिटीजन निवेशकों के लिए 7 दिन से  10 साल तक की अवधि वाले एफडी में 4 % से 7.5 % तक इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. 7 से 45 दिनों की छोटी अवधि में निवेश करने वाले एफडी निवेशकों को करीब 4% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा. वही 46 से 179 दिन में निवेश करने वाले निवेशकों के इंटरेस्ट रेट में करीब 6% का और 180 से 210 दिन के लिए निवेश करने वालों के निवेशकों को 6.5% की इंटरेस्ट रेट मिलेगी. अगर निवेश 211 दिन से लेकर 1 साल से कम तक रखा गया तो 6.75% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा. वहीं एक साल से ज्यादा और 2 साल से कम तो 7.30% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा. जहां 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम तो 7.50% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा और 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम को करीब 7.25% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा. वही लंबी अवधि वाली निवेशक जो करीब 5 साल से लेकर 10 साल तक निवेश करेंगे उनको 7.50% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा.

अधिक दर देने वाले अन्य बैंक

  • आइसीआइसीआइ बैंक (Icici Bank)-वर्तमान में यह करीब 7.50% तक की इंटरेस्ट रेट एफडी निवेशकों को देता है.
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank )-यह वर्तमान करीब 7.25% की एफडी रेट निवेशकों को देता है. 
  • एक्सिस बैंक( Axis Bank)-यह बैंक करीब 7% की एफडी दरे निवेशकों को देता है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)-यह करीब 6.75% तक की एफडी रेट निवेशकों को प्रदान करता है. 
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक( IDFC first bank)-यह करीब 6.50% तक ब्याज दरे निवेशकों को देता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें