21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में दो गुटों में हुई मार-पीट, मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने किया हमला, एएसआई समेत आठ पुलिस कर्मी घायल

घायल एएसआई समेत अन्य पुलिस जवानों को मल्लारपुर ब्लॉक अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया है. घटना को लेकर गुरुवार सुबह से ही गांव में उत्तेजना और तनाव कायम है. पुलिस गांव में लगातार गश्त लगा रही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district) के मल्लारपुर थाना के पसायी ग्राम में महिला के साथ छेड़खानी को लेकर गांव के दो गुटों में हुई आपसी झड़प और मारपीट की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में पथराव के कारण एक एएसआई का सर फट गया. वहीं घटना में करीब आठ और पुलिस जवान घायल हुए है. इस हमले के बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने ग्रामीणों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया.

एएसआई समेत आठ पुलिस कर्मी घायल

कई हमलाकारी को गिरफ्तार किया गया है. घायल एएसआई समेत अन्य पुलिस जवानों को मल्लारपुर ब्लॉक अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया है. घटना को लेकर गुरुवार सुबह से ही गांव में उत्तेजना और तनाव कायम है. पुलिस गांव में लगातार गश्त लगा रही है. इस घटना के बाद गांव के ज्यादातर पुरुष गांव के बाहर चले गये है ताकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार ना कर सकें.

West Bengal : अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो सबसे पहले ममता बनर्जी जाएंगी जेल

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव के ही प्रदूत्त माल ने अन्य पाड़ा की रहने वाली एक युवती पर फब्ती और कटाक्ष किया था. इस घटना के बाद उक्त युवती के परिवार और उस पाड़ा के लोगों ने प्रदुत्त माल के घर पहुंच कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद दोनों ही पाड़ा के बीच मार-पीट और पथराव शुरू हो गया. घटना की सूचना के बाद जब पुलिस गांव में पहुंची पर ग्रामीणों की तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लांठी भांजी. इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस वालों पर ही पथराव शुरू कर दिया. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले ममता बनर्जी ने की घोषणा, अगर I.N.D.I‌.A जीतता है तो तृणमूल बाहर से करेंगी समर्थन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें