17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp, मोबाइल नंबर से भी खोज सकते हैं लोकेशन, ये तरीके आएंगे काम

अगर आपको नई-नई जगहों पर जाना पसंद है या आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां की लोकेशन आपको जाननी हो तो आप इन तीन आसान तरीकों से लोकेशन ढूंढ पाएंगे-

फोन नंबर के जरिए
आप बस एक फोन कॉल करके रेस्तरां, होटल, सैलून, मार्केट और कई जगहों की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको जस्टडायल कंपनी का सहारा लेना होगा. जस्ट डायल लिमिटेड कंपनी भारत की एक ऐसी सर्च इंजन कंपनी है जो लोकल जगहों की जानकारी बस एक फोन के जरिए ही दे देती है. इसके लिए आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा- 088888 88888

ये भी पढ़ें: Exclusive: 10 साल बाद स्मार्टफोन का प्रचलन हो जाएगा कम, एआर चश्मा और ब्रेसलेट ले लेगा इसकी जगह

व्हाट्सएप के जरिए
आज कल लगभग हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा हैं. व्हाट्सएप समय-समय पर तरह-तरह के अपडेट लाता रहता हैं, जिसमें कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. इन्ही में लाइव लोकेशन शेयरिंग का फीचर अब तक का सबसे ज्यादा जरूरी फीचर बन चुका हैं. लोग इसका इस्तेमाल किसी जगह का लोकेशन या खुद का लोकेशन शेयर करने में करते हैं. लोकेशन शेयर करने के दौरान आपको 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक का लाइव लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन भी मिलता हैं.

इसके लिए आपको व्हाट्सएप चैट के अटैचमेंट बटन को क्लिक कर लोकेशन आइकान पर क्लिक करना होता है, फिर वहां से लोकेशन भेज भेजना होता है. व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट भी ला दिया है जिसमें लोकेशन बटन पर क्लिक कर ऊपर दिए गए सर्च आइकान पर टैप करके आप कहीं का लोकेशन सर्च भी कर पाएंगे.

गूगल मैप्स
आज के समय में गूगल की ये सर्विस बहुत काम आ रही है. क्योंकि इसके जरिए आप किसी दुकान, एटीएम, रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पार्क, मॉल और कई जगहों का पता आसानी से लगा सकते हैं. इसे गूगल ने एप और वेब दोनों प्लेटफ़ॉर्म के लिए बनाया है. इसमें सैटेलाइट, एरियल व्यू, रोड और 360° इंटरैक्टिव पैनोरमिक व्यू में भी किसी जगह को देख सकते हैं. इसी वजह से आज इसका इस्तेमाल कई कैब कंपनियां भी कर रही हैं. आप इसका इस्तेमाल कर किसी जगह को सिर्फ ढूंढ ही नहीं बल्कि उसे मार्क कर सेव भी कर सकते हैं.

फोन नंबर के जरिए जानकारी कैसे प्राप्त करें?

आप जस्ट डायल कंपनी के फोन नंबर 088888 88888 पर कॉल करके रेस्तरां, होटल, सैलून और अन्य स्थानीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें?

व्हाट्सएप में चैट के अटैचमेंट बटन पर क्लिक करें, फिर लोकेशन आइकॉन चुनें। आप 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक का लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

गूगल मैप्स का उपयोग कैसे करें?

गूगल मैप्स के जरिए आप किसी भी दुकान, एटीएम, रेस्टोरेंट, या अन्य स्थानों का पता लगा सकते हैं। यह एप और वेब दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

गूगल मैप्स में कौन-कौन से व्यू उपलब्ध हैं?

गूगल मैप्स में सैटेलाइट, एरियल व्यू, रोड व्यू, और 360° इंटरैक्टिव पैनोरमिक व्यू शामिल हैं, जिससे आप किसी जगह को विस्तार से देख सकते हैं।

कब गूगल मैप्स का इस्तेमाल करना फायदेमंद है?

गूगल मैप्स का इस्तेमाल तब फायदेमंद है जब आपको किसी नए स्थान को ढूंढना हो या उसकी दिशा जाननी हो, खासकर कैब सेवाओं के लिए।

Fake Call Alert: फोन पर ठग दे रहे मोबाइल कनेक्शन काटने का झांसा, सरकार ने किया सावधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें