Bhojpuri News : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गौरव का पल आया है. अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को Cannes Film Festival 2024 में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर मिला है. इसके साथ ही वे भोजपुरी के पहले ऐसे स्टार हो गये हैं, जो इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मंच पर भोजपुरी की प्रतिष्ठा बनेंगे.
बता दें कि 14 मई से फ्रांस के कांस शहर में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है, जो 25 मई तक चलेगा. इस वर्ष 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत साल 1946 में हुई थी, जिसमें हर वर्ष दुनिया भर के फिल्मकार विभिन्न श्रेणियों में अपनी-अपनी फिल्में लेकर पहुंचते हैं. इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, जूरी अवार्ड, ग्रैंड अवार्ड समेत ढेरों पुरस्कार दिये जाते हैं.
Also Read : Bhojpuri Film : ‘घर की मालकिन’ बनने के लिए अंजना सिंह और शुभी शर्मा में दिखेगी टक्कर
77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी भाषा को गौरवान्वित करने का सौभाग्य भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को मिला है, जिससे वे बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
अभिनेता प्रदीप पांडेय कहते हैं कि कांस फिल्म महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं, जैसे फीचर फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और लघु फिल्में. इस आयोजन में हॉलीवुड, बॉलीवुड से ले कर पूरी दुनिया से फिल्म स्टार, निर्माता, निर्देशक और फिल्म उद्योग से जुड़े लोग शामिल होते हैं. पहली बार इस आयोजन में भोजपुरी भाषा को शामिल किया गया, जिसे रिप्रेजेंट करने का सौभाग्य मुझे मिला है. यह मेरे लिए गर्व कि बात है कि एक अंतरराष्ट्रीय मंच मैं अपनी माटी की भाषा का प्रतिनिधित्व करूंगा. ऐसा पहली बार हो रहा है, इसलिए यह मेरे साथ भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों के लिए भी सम्मान की बात है.
Also Read : Bhojpuri Film : यश कुमार की 100वीं फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ की शूटिंग खत्म, तस्वीरें उड़ा रही हैं होश
आपको बता दें कि विगत कुछ वर्षों में भोजपुरी भाषा की फिल्मों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और इसे वैश्विक मंच से सराहना भी मिल रही है. तकनीकी व भाषाई रूप से भी भोजपुरी फिल्मों का स्तर काफी ऊपर उठा है. इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्मों का भी अहम योगदान रहा है. उन्हें विगत वर्ष लगातार पांच फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. अब जब वे कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच पर भोजपुरी का प्रतिनिधित्व करते नजर आयेंगे, तो भोजपुरी इंडस्ट्री का एक नया अध्याय शुरू होगा.