कटकमसांडी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटकमसांडी में राष्ट्रीय डेंगू-चिकनगुनिया दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा ने की. रैली निकाली गयी. डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया, जेई, कालाजार पर विस्तृत जानकारी दी गयी. एमटीएस सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कटकमसांडी प्रखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, एचएससी में एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी और सहिया के सहयोग से जन जागरुकता कार्यक्रम किया. स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा, डॉ सुब्रांत सुमन, हेल्थ मैनेजर तासू प्रसाद, बीपीएम जय नारायण मिस्त्री, मुकेश कुमार, एएनएम पुष्पा कुमारी, गुलशन प्रवीण, प्रकाश ठाकुर, अनुराग भारती, नवल किशोर शर्मा, रवींद्र कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है