17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से कराया मुक्त

एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवान और मानव तस्कर रोधी इकाई ने मानव तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल ले जाई जा रही एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया

वीरपुर.

एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवान और मानव तस्कर रोधी इकाई ने मानव तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल ले जाई जा रही एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि शैलेशपुर बीओपी के क्षेत्र में बॉर्डर पीलर संख्या 206/01के पास एक पारंपरिक मार्ग है. इस मार्ग पर एसएसबी का चेक पोस्ट स्थापित है जहां 24 घंटे ड्यूटी तैनात रहती है. इस क्रम में एसएसबी 45 वीं बटालियन में कार्यरत क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के मानव तस्कर रोधी इकाई व चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों ने एक लड़का एवं एक लड़की को साथ में भारत से नेपाल जाने के क्रम में संदेह के आधार पर रोका. पूछताछ के दौरान लड़की ने अपना नाम बताते हुए उम्र 18 वर्ष बताया. वहीं लड़के से नाम और पता पूछने पर उसने अपना परिचय हरियाणा जिले के अंबाला थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय अमरपाल के रूप में बताया. शक होने पर जब लड़की के घर वालों से बात की गयी तो पता चला कि लड़की नाबालिग है और उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष है और मामले को लेकर पटियाला थाना में लड़के के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है. लड़के ने बताया कि वह शादी की नियत से उस नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा कर लाया है. आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद नाबालिग लड़की व मानव तस्कर के रूप में लड़के को भीमनगर थाना को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें