13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

मुंगेर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गढ़ गांव में काशी बाबा स्थान की जमीन को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार महिला सहित आधा

मुंगेर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गढ़ गांव में काशी बाबा स्थान की जमीन को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सदर अस्पताल में इलाज करा रहे एक पक्ष के विपिन भारती का पुत्र 22 वर्षीय राजदीप कुमार ने बताया कि 14 मई को रामधुन कराने के लिए गांव में बैठक हुई थी. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि काशीबाबा स्थान में रामधुन कराया जाय. उस दिन भी गांव के शैलेंद्र सिंह व अन्य ने वहां रामधुन नहीं होने देने को लेकर विवाद किया था. उस दिन भी विवाद हुआ था. गुरुवार कों मैं और एक अन्य युवक के साथ काशी बाबा स्थान गये और रामधुन के लिए मंडप बनाने को लेकर जमीन नापने का काम शुरू किया. तभी शैलेंद्र सिंह व अन्य आया और मुझे पकड़ कर खींचते हुए घर ले गया और बुरी तरह पिटाई की. जिसमें वह घायल हो गया. उनलोगों ने फायरिंग भी की. गोली की आवाज पर ग्रामीण पहुंचे तो मेरी जान बची. इधर दूसरे पक्ष के शैलेंद्र सिंह अपनी पत्नी, बेटे व अन्य घायल महिलाओं को इजाल के लिए सदर अस्पताल लाया. उसने बताया कि हम चार भाई है और काशी बाबा स्थान की जमीन में मेरे घर वालों के निकास के लिए 10 फीट का रास्ता बना हुआ है. जिसे ये लोग काशी बाबा स्थान में मिलने की हमेशा कोशिश करते है. अगर यह रास्ता बंद होता है तो हमें निकास नहीं मिलेगा. 14 मई की बैठक में भी मैंने कहा था कि मेरे घर का रास्ता नहीं रोको. आज सभी लोग हरवे हथियार से लैस होकर आये और रास्ता बंद करने लगा. विरोध किया तो मारपीट कर मेरी पत्नी शीला कुमार, बेटा प्रशांत कुमार, घर की महिला राधा देवी, चांदनी देवी व सुनीता देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया. सभी को यहां इलाज कराने पहुंचे है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. जिसे लेकर पहले से ही मामला दर्ज है. दोनों ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें