कटैया-निर्मली.
पिपरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत निर्मली पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 व 07 के किसानों को दी गयी कृषि योग्य बिजली सुविधा सिर दर्द बनकर रह गयी है. किसानों ने कई दिनों से अपने खेतों में पटवन के लिए सुबह में बोरिंग पर मोटर लगाकर बिजली के इंतजार में शाम तक निराश होकर मोटर खोलकर घर लौट जाते हैं. किसान अशोक मंडल, विक्रम मंडल, सत्य नारायण मंडल, देवनारायण मंडल, रामदेव मंडल, कमल मंडल, रामनारायण मंडल, शिव नारायण मंडल, सीनालाल मंडल, जगदीश मंडल, गुरदेव मंडल, जगदेव मंडल, अनिल ठाकुर, मो अब्बास सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि निर्मली से महिचन्दा जाने वाली रूट में कृषि के लिए दिए गए बिजली तार में विभाग की लापरवाही के कारण एक महीने में चार दिन भी बिजली सही से नहीं रह पाती है. जब इस समस्या को लेकर कनीय अभियंता कटैया से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि लाइन मेन से दिखवा कर अविलंब बिजली बहाल करवाया जा रहा है. लेकिन सूचना देने के दो दिन बीत जाने के बाद भी बिजली बहाल नहीं किया गया है. समय से बिजली नहीं रहने के कारण खेतों का पटवन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा अन्नदाताओं को दिए गए कृषि कनेक्शन बेकार साबित हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है