19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून तक पूर्ण करें ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य : डीडीसी

डीडीसी ने की बीकोठी प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

डीडीसी ने की बीकोठी प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

पूर्णिया. बीकोठी प्रखंड अन्तर्गत मनरेगा/एलएसबीए/पीएमएवाईजी के तहत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक डीडीसी साहिला ने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ की. इस दौरान उन्होंने स्थल का निरीक्षण भी किया. बी. कोठी के कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई इस बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्राप्त लक्ष्य का शत प्रतिशत आवास 15 जून तक पूर्ण करने का निदेश दिया. इसी क्रम में लाभुकों से बात कर उन्हें अविलंब आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को भू-विवाद संबंधित आवासों को नियमानुसार पूर्ण कराने के साथ साथ वैसे लाभुक जिनके द्वारा आवास निर्माण कार्य नहीं किया गया है उनके विरूद्ध दायर नीलाम पत्र वाद पर अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा. ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं संबंधित पंचायत के आवास सहायक को लाभुकों से समन्वय स्थापित कर आ रही समस्याओं को दूर करने को कहा. डीडीसी ने जियो टैगिंग को लेकर भी नियमानुसार शत प्रतिशत पूरा करने के निदेश दिए. उपयोगिता शुल्क संग्रहण एवं पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिए. मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने बेहद कम मानव दिवस सृजन करने वाले पंचायत यथा बासुदेवपुर, ठाढ़ी, लक्ष्मीपुर, रूस्तमपुर, निपनिया, अरबन्ना चकला, मटिहानी, ओरलाहा, भतसारा, सुखसेना ईस्ट, सुखसेना वेस्ट, दिबराधनी, औराही, लतराहा एवं बड़हरा के पंचायत रोजगार सेवक का वेतन अवरूद्ध करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया. सुखसेना पूर्व पंचायत में उन्होंने निर्मित बकरी शेड का निरीक्षण किया. डब्लूपीयू में जाली एवं दरवाजा नहीं रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया. उप विकास आयुक्त ने पंचायत भ्रमण के दौरान स्वयं लाभुकों के घर-घर जाकर कचरे के रख-रखाव को लेकर संबंधित जानकारी दी. दूसरी ओर योजनाओं के स्थल निरीक्षण के क्रम में नागरिक सूचनापट्ट नहीं पाए जाने, सिर्फ तीन मजदूरों को कार्य करते एवं योजना स्थल पर मेट नहीं देख उन्होंने संबंधित योजना का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जिसका संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने संबंधित व्यक्ति से स्पष्टीकरण की पृच्छा करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने का निदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें