24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचानक ब्लास्ट किया विद्युत ट्रांसफॉर्मर, कोई हताहत नहीं

अचानक ब्लास्ट किया विद्युत ट्रांसफॉर्मर, कोई हताहत नहीं

बड़हिया नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 पाकड़तर चौराहे पर गुरुवार दोपहर की घटना

ट्रांसफॉर्मर विगत कई दिनों से चल रहा था खराब, वोल्टेज में आ रही थी समस्या

ट्रांसफॉर्मर के ब्लास्ट करने से क्षेत्र में बाधित हुई विद्युत आपूर्ति

फोटो संख्या 11- ट्रांसफॉर्मर फटने के बाद बिखरा तेल.

प्रतिनिधि, बड़हिया

नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 पाकड़तर चौराहे पर स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्मर गुरुवार की दोपहर अचानक ब्लास्ट कर गया. जिसकी तेज आवाज को सुन आसपास के लोग भयभीत हो गये. प्राप्त जानकारी अनुसार इस ट्रांसफॉर्मर पर विगत करीब एक महीने से लगातार ही वोल्टेज के घटने और बढ़ने की समस्या बनी हुई थी. जिस कारण उपभोक्ताओं के घर लगातार पंखा, बल्ब और अन्य बिजली चलित उपकरणों के खराब होने की समस्या सामने आ रही थी. जिसकी शिकायत विभाग के जेइ एवं अन्य कर्मियों से भी की गयी थी. जिनके द्वारा बीते दिनों हुए जांच में ट्रांसफॉर्मर में ही खराबी होने की बात कह जल्द ही नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिये जाने की बात कही गयी थी. इसी बीच गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर तेज आवाज के साथ फट गया. गनीमत रही कि इस दौरान आसपास कोई राहगीर अथवा अन्य लोगों की मौजूदगी नहीं थी. किसी तरह का मानवीय नुकसान नहीं हुआ. वहीं घटना के बाद ट्रांसफॉर्मर के अंदर रहे तेल का नीचे गिरकर तेजी से फैलाव होता रहा. हादसे बाद ट्रांसफॉर्मर से जुड़े दर्जनों घर की बिजली व्यवस्था ठप हो गयी. तेज और उमस भरी गर्मी के बीच उत्पन्न हुई इस बिजली संकट से लोगों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही थी. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता (शहरी) रवि राज ने बताया कि घटना बाद ही उक्त स्थल पर नया ट्रांसफॉर्मर को स्थापित किये जाने की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है कि शुक्रवार की सुबह से उपभोक्ताओं को पुनः बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें