24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 मई से होनेवाली पार्ट थर्ड परीक्षा को वीक्षक ढूंढ रहे कई कॉलेज प्रशासन

पार्ट टू की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में शिक्षकों के शामिल होने की वजह से आ रही परेशानी

कटिहार. 21 मई से पार्ट थर्ड व पार्ट वन की विशेष परीक्षा को लेकर बनाये गये छह परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षक व परीक्षा नियंत्रक वीक्षक ढूंढ रहे हैं. वीक्षकों के लिए संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों की तलाश में लगे हुए हैं. इसके बाद भी वीक्षकों के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. इसको लेकर केन्द्राधीक्षक से लेकर परीक्षा नियंत्रक शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर अभी तक जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा कि पार्ट टू की परीक्षा के साथ-साथ पीयू द्वारा उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है. इसमें भी अलग-अलग कॉलेजों से शिक्षकों को बुलाकर कॉपी जांच करायी जा रही है. ऐसे में एक साथ पार्ट थर्ड, पार्ट वन विशेष परीक्षा और पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर शिड्यूल जारी करने के बाद से ही कॉलेज प्रबंधन परेशान है. इसी क्रम में केबी झा कॉलेज प्रबंधन की माने तो उनके कॉलेज में महज दस शिक्षक ही हैं. ऐसे में वीक्षक के लिए कम ही पड़ रहे हैं. केन्द्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह की माने तो वीक्षक के लिए संबद्ध महाविद्यालय के संपर्क में है. लेकिन जहां-जहां संपर्क किया जा रहा है. उनसे पहले किसी दूसरे महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा वहां से शिक्षकों को वीक्षण कार्य के लिए डिप्युट करा लिया गया है. इस क्रम में पहले तो एसटी कॉलेज के प्रधान सहायक से संपर्क किया गया. जहां जवाब दिया गया कि उनके कॉलेज के शिक्षकों को डीएस कॉलेज में वीक्षण कार्य के लिए पूर्व से ही निर्देश दिया गया है. उसके बाद इंटर कॉलेज बीएमपी सात के प्राचार्य से सम्पर्क करने के बाद जवाब दिया गया कि उनके कॉलेज शिक्षकों की संख्या काफी कम है. ऐसे में वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों की तलाश पूरी नहीं होने के कारण एक साथ संचालित होने वाली कई परीक्षा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. हालांकि परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार का कहना है कि बीएमसी बरारी एवं आरवाई मनिहारी कॉलेज प्रशासन को वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को भेजने के लिए पत्राचार की जायेगी. इसकी सूचना पीयू परीक्षा विभाग को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें