14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : 18 मई से शुरू होगी 14 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला

यह कार्यशाला 18 मई से लेकर 31 मई तक चलेगी. इस कार्यशाला में दो समूहों (8-12 साल, 13-16 साल) में बच्चे रहेंगे, जिन्हें मधुबनी पेंटिंग और टेराकोटा कला का प्रशिक्षण मिलेगा.

संवाददाता, पटना कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मिथिला चित्रकला संस्थान और बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 14 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें 8-16 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसका उद्देश्य ग्रीष्मावकाश में बच्चों में रचनात्मकता, रचना और उनमें छुपी कलात्मक प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के साथ उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है. यह कार्यशाला 18 मई से लेकर 31 मई तक चलेगी. इस कार्यशाला में दो समूहों (8-12 साल, 13-16 साल) में बच्चे रहेंगे, जिन्हें मधुबनी पेंटिंग और टेराकोटा कला का प्रशिक्षण मिलेगा. कार्यशाला सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक चलेगी. कार्यशाला ललित कला एकेडमी में चलेगी. मधुबनी पेंटिंग के दोनों समूहों में कुल 30 बच्चों को रखा गया है. वहीं टेराकोटा कला में 8 से 16 साल के 20 बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इस अनूठी कार्यशाला में राज्य कला पुरस्कार से सम्मानित राम कुमार पंडित बच्चों को टेराकोटा का प्रशिक्षण देंगे. वहीं मधुबनी पेंटिंग में राज्य कला पुरस्कार प्राप्त व वरीय कलाकार अशोक कुमार पासवान, राज्य कला पुरस्कार प्राप्त रंजन पासवान बच्चों को प्रशिक्षण देंगी. कार्यशाला में बच्चों की ओर से बनाये गये चित्रों और कला शिल्प की वस्तुओं को प्रदर्शित किया जायेगा. साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें