23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए पुश्तैनी कुएं के भरोसे हैं चरक पथरी टोला के लोग

पानी के लिए पुश्तैनी कुएं के भरोसे हैं चरक पथरी टोला के लोग

रंका प्रखंड की कटरा पंचायत के बरवाही ग्राम के चरक पथरी टोला के लोग वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. यहां न कोई चापाकल लगाया गया है और न ही किसी सोलर जलमीनार या कुएं का निर्माण कराया गया है. टोले के 20-25 घरों के बीच वर्षों पुराना एक कुआं है, जिसके पानी का लोग पीने से लेकर नहाने तक में इस्तेमाल करते आ रहे हैं. अब इस कुएं की स्थिति जर्जर हो गयी है. किसी के पानी भरते समय किसी हादसा की आशंका बनी रहती है. हो जाय. टोले की महिला शकुंतला तिर्की, फुलकुमरिया देवी, लालती देवी, रानी देवी, लक्ष्मणिया देवी, जासो देवी, संतोषी देवी, मुनिया देवी, राजो देवी, सरोज देवी, रिंकी देवी, रीता देवी व तनुजा तिग्गा ने बताया कि इसकी मरम्मत करने के लिए उनलोगों ने कई बार ग्राम सभा में आवाज उठायी. पंचायत की मुखिया और बीडीसी से भी गुहार लगायी. पर आज तक इस कुएं की मरम्मत नहीं करायी गयी. ग्रामीणों के अनुसार पूर्वजों ने यह कुआं बनवाया था. जिसका पानी वे लोग आज भी पी रहे हैं. इस टोले के आंगनवाड़ी सेंटर में ही एक चापाकल लगा है, जो उनकी बस्ती से काफी दूर है. यह टोला आदिवासी बहुल है यहां लगभग 20-25 घर उरांव जाति के लोग रहते हैं. महिलाओं ने बताया कि पहले यह कुआं गर्मी के दिनों में कभी नहीं सूखता था. किंतु पिछले दो-तीन सालों से इसमें पानी काफी कम हो जा रहा है. अभी कुआं सूखने के कगार पर है. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को पानी निकालने के लिए कुएं में उतरकर गड्ढा खोदना पड़ता है. तब जाकर लोग इससे पानी निकाल कर पीते हैं. महिलाओं ने कहा कि उन लोगों की परेशानी कोई सुनने वाला नहीं है. यदि उन लोगों के घरों के पास कोई चापाकल लगा दिया जाता, तो पेयजल की समस्या दूर हो सकती थी. उन्हें गर्मी के दिनों में पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें