संवाददाता, पटना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने आवेदन की तिथि 15 से बढ़ा कर 17 मई कर दी है. राज्य के 111 से अधिक आइटीआइ की 32,772 सीटों पर एडमिशन के लिए अब 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई है. आवेदन फॉर्म में 19 से 20 मई तक सुधार कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 28 मई को जारी किया जायेगा. आइटीआइ प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ कैट) नौ जून को आयोजित की जायेगी. आइटीआइ में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीइसीइ की वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन सात चरणों में पूरा होगा. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये व एससी, एसटी को 100 रुपये और दिव्यांग छात्रों को 430 रुपये फीस जमा करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है