जामताड़ा. झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के तहत प्रखंड, पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार की ओर से सेवा संपुष्टि नहीं होने से जिले के 39 सहायक अध्यापकाें का अप्रैल से चार प्रतिशत मानदेय वृद्धि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर डीएसइ राजेश कुमार पासवान ने सभी बीइइओ को पत्र भेजकर उक्त सहायक अध्यापकों का झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के तहत प्रखंड व पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार से सेवा संपुष्टि पत्र एक सप्ताह के अंदर कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है