नरपतगंज. बसमतिया थाना के भारत-नेपाल सीमा के समीप बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार इंडो नेपाल सीमा के समीप से 68 किलो गांजा जब्त कर लिया. यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमांकन पिलर संख्या 197/01 से एक सौ मीटर दूरी पर भारतीय क्षेत्र में बसमतिया-सुपौल के रास्ते में किया गया है. बताया जा रहा है कि नेपाल से दो तस्कर माथे पर गांजा बैग में भरकर ला रहा था. जबकि तस्कर मक्का खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग में गांजा पाया गया. जिसकी कागजी कार्रवाई के बाद वजन किया गया तो 68 किलो गांजा था. जो नेपाल से भारतीय क्षेत्र में सुरक्षित ठिकानों पर रखने के फिराक में था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नेपाल से भारतीय क्षेत्र में गांजा लाया जा रहा है. इसी के आलोक में एसएसबी व पुलिस को तैनात किया गया था. बरामद गांजा बसमतिया थाना लाया गया. जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है