मुजफ्फरपुर.नेपाल के सरलाही जिला के गरैया थाना के सुदामा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह उर्फ अमन सिंह (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी.उसके बुआ व फूफा पर गला दबाकर हत्या करने की प्राथमिकी अहियापुर थाने में दर्ज करायी गयी है. मृतक की बहन अनुभव सिंह के लिखित आवेदन पर यह कार्रवाई की गयी है. आरोपी बनाए गए बुआ व फूफा अखाड़ाघाट इलाके के रहनेवाले हैं. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. थाने में दर्ज एफआइआर में बहन ने बताया है कि उसके भाई लक्ष्मण को घर में शादी के लिए टॉर्चर किया जा रहा था. इस वजह से वह अपने नानी के घर अहियापुर के फतेहपुर में पिछले आठ महीने से रह रहा था. सात मई की शाम साढ़े चार बजे उसका भाई घरेलू सामान लेने के लिए जीरोमाइल चौक गया था. उसके ममेरे भाई गौरव सिंह ने शाम साढ़े पांच बजे जब लक्ष्मण सिंह के मोबाइल पर कॉल लगाया तो कोई मेडिकल का स्टाफ उठाया और बोला कि आपके भाई का एक्सिडेंट हो गया है, उसकी बाइक शुभम गेस्ट हाउस सहबाजपुर के पास पड़ी हुई है. यह सूचना उसके ममेरे भाई ने दी. इसके बाद जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ एसकेएमसीएच पहुंची तो देखा कि लक्ष्मण गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती है. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. अनुभव ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार में 2019 से घरेलू विवाद चल रहा है. दोनों भाई-बहन को काफी टॉर्चर किया जा रहा था. उसका मानना है कि उसकी बुआ और फूफा ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है